train 3

Shivratri Mela Special Train: शिव भक्तों के लिए खुशखबरी! पश्चिम रेलवे चलाएगी अनारक्षित विशेष ट्रेनें

मुंबई, 04 मार्चः Shivratri Mela Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए विशेष किराये पर दो जोड़ी अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09305/09306 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन (दैनिक) स्‍पेशल ट्रेन [26 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09305 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल प्रतिदिन उज्जैन से 10.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 13.30 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… S Somanath News: कैंसर से ग्रस्त होकर भी बढ़ाया देश का मान, जानें क्या बोले इसरो चीफ

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09306 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल प्रतिदिन संत हिरदाराम नगर से 13.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 17.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी। ये ट्रेनें 05 मार्च से 17 मार्च तक चलेंगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और बकनियां भौंरी स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्‍या 09307/09308 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन दैनिक स्पेशल ट्रेन [26 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल प्रतिदिन उज्जैन से 20.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 23.55 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन 05 मार्च से 17 मार्च तक चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09308 भोपाल-उज्जैन स्पेशल प्रतिदिन दिन भोपाल से 00.30 बजे प्रस्‍थान करेगी और उसी दिन 04.25 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन 06 मार्च से 18 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सीहोर और संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें