Railway 8

RJT RPF mission jeevan raksha: दुरंतो एक्सप्रेस से गिरती महिला की RPF ने बचाई जान, देखें वीडियो…

RJT RPF mission jeevan raksha: भारतीय रेलवे के आरपीएफ जवान हमेशा यात्रियों की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं

राजकोट, 20 अगस्तः RJT RPF mission jeevan raksha: भारतीय रेलवे के आरपीएफ जवान हमेशा यात्रियों की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं। वे कई बार वे अपनी जान की परवाह किए बिना ही यात्रियों की मदद करते हैं। इस बीच राजकोट स्टेशन पर दुरंतो एक्सप्रेस से गिरती महिला की आरपीएफ ने जान बचाई हैं।

जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को राजकोट स्टेशन पर एक महिला नाम मीनाक्षी W/O चंद्रकांत भाई ठक्कर, उम्र 62 वर्ष, अपने पति के साथ उसके बेटे व बेटी को प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन 12268 (HAPA-MMCT, Durontoexp) मैं बिठाने आई थी, जो कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 से प्रस्थान होते समय कोच नंबर B 2 से उल्टी दिशा में चेहरा करके उतरने के दौरान असंतुलित होकर गिरते हुए देखकर RPF/RJT- ASI नरेंद्र कुमार गौतम द्वारा दौड़कर महिला को प्लेटफार्म और गाड़ी के बीचमें जाने से बचाया। महिला को कोई चोट नहीं आई है।

देखें वीडियो….

क्या आपने यह पढ़ा…. Gujarat 2 senior ministers hacked: गुजरात सरकार में बड़े बदलाव की संभावना…! इन मंत्रियों से वापस लिए गए विभाग

Hindi banner 02