RJT Division Trains Cancelled: राजकोट रेल मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी, जानिए पूरा विवरण…

RJT Division Trains Cancelled: वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण राजकोट रेल मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें रद्द

राजकोट, 31 अगस्तः RJT Division Trains Cancelled: उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में यार्ड रिमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग (NI) कार्य के कारण राजकोट रेल मंडल से होकर जानेवाली कुछ ट्रेनें रद्द की जाएंगी। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रद्द की गई ट्रेनें:

  1. 15, 22 एवं 29 सितंबर और 6 एवं 13 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 15635 ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस रद्द।
  2. 11, 18 एवं 25 सितंबर और 2 एवं 9 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस रद्द।
  3. 23 एवं 30 सितंबर और 7 एवं 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द।
  4. 20 एवं 27 सितंबर और 4 एवं 11 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द।
  5. 19 एवं 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल रद्द।
  6. 23 एवं 30 सितंबर और 7 एवं 14 अक्टूबर की ट्रेन संख्‍या 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल रद्द।

क्या आपने यह पढ़ा…. Parliament Special Session: केंद्र सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, पढ़ें पूरी खबर…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें