Parliament

Parliament Special Session: केंद्र सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र, पढ़ें पूरी खबर…

Parliament Special Session: 18 से 22 सितंबर के बीच बुलाया गया संसद का विशेष सत्र

नई दिल्ली, 31 अगस्तः Parliament Special Session: केंद्र सरकार ने आज एक बड़ी घोषणा की हैं। दरअसल सरकार ने अगले महीने (18 से 22 सितंबर के बीच) संसद का विशेष सत्र बुलाया हैं, जो 5 दिनों तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज एक्स पर पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा के 261वां सत्र) में पांच बैठकें होंगी।

संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अमृत काल के बीच आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र के दौरान संसद में सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित हैं।

तो क्या विपक्ष के जल्दी आम चुनाव के दावे पर लगेगी मुहर…!

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही विपक्ष की तरफ से ऐसे दावे किए गए हैं कि मोदी सरकार इस बार आम चुनाव समय से पहले करा सकती है। दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि केंद्र की मोदी सरकार जनवरी फरवरी में लोकसभा चुनाव करा सकती है।

क्या आपने यह पढ़ा… Dengue-Malaria Vaccine: अब डेंगू-मलेरिया का होगा खात्मा! यह कंपनी बनाएगी वैक्सीन…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें