Dengue Vaccine

Dengue-Malaria Vaccine: अब डेंगू-मलेरिया का होगा खात्मा! यह कंपनी बनाएगी वैक्सीन…

Dengue-Malaria Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अब डेंगू मलेरिया की वैक्सीन लाने के लिए तैयार

नई दिल्ली, 31 अगस्तः Dengue-Malaria Vaccine: हर साल लाखों लोग डेंगू-मलेरिया की चपेट में आते हैं। ऐसे में कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अब डेंगू मलेरिया की वैक्सीन लाने के लिए तैयार है। कंपनी के चेयरमैन साइरज पूनावाला ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह टीका सालभर के भीतर आ जाएगा और यह केवल भारत में ही नहीं बल्कि, अफ्रिका के लोगों के लिए भी लाभकारी होगा, जहां इस बीमारी के अधिक मामले देखे जाते हैं।

पूनावाला ने कही ये बात 

सीरम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन पूनावाला ने कहा कि एसआईआई न केवल मलेरिया बल्कि, डेंगू की वैक्सीन के लिए भी काम कर रहा है। डेंगू से निपटने का हथियार अब सालभर में तैयार हो जाएगा।

एसआईआई अब कोविशील्ड बनाने के बाद दुनिया में पहले बार मलेरिया की वैक्सीन को लॉन्च करने जा रहा है। भारत में भी कई जगहों पर लोग मलेरिया का शिकार होते हैं। यह बीमारियां दुनियाभर में एक बड़ी समस्या के तौर पर उभर रही हैं। 

क्या आपने यह पढ़ा…. Bamnia station stoppage: 6 ट्रेनों का बामनिया स्‍टेशन पर दिया गया ठहराव

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें