Rajkot division ticket checking income: टिकट चेकिंग से राजकोट रेल मंडल ने एक साल में कमाए करोड़ो रुपए, जानिए…

Rajkot division ticket checking income: पिछले वर्ष की तुलना में टिकट चेकिंग से प्राप्त राजस्व में 72.25 % की रिकॉर्ड वृद्धि

राजकोट, 04 अप्रैलः Rajkot division ticket checking income: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के विरुद्ध सधन अभियान चलाया गया। इसके परिमाण स्वरूप एक ही साल में टिकट चेकिंग करके राजकोट मंडल को करीब 12.26 करोड़ रु का राजस्व प्राप्त हुआ है जो कि पिछले साल की तुलना में मिले 07.11 करोड़ रु से 72.25 % अधिक है।

वर्ष 2022-23 में बिना टिकट/अनियमित टिकट के कुल 156003 मामले दर्ज किए गए जो कि पिछले वर्ष की तुलना में दर्ज किए गए 115522 मामलों से 35.04 % अधिक है।

Rajkot division ticket checking income: बिना टिकट यात्रा के 139784 मामलों से 11.42 करोड़ रु, उच्च वर्ग में यात्रा कर रहे 15700 यात्रियों से 82.84 लाख रु, ओवर ट्रावेलिंग के 13 मामलों से 7040/- रु तथा बिना बुक किए गए लगेज के 506 मामलों से 43,585/- रु का राजस्व प्राप्त हुआ है।

रेलवे की प्रथम पंक्ति कहे जाने वाले वाणिज्य स्टाफ की इस शानदार उपलब्धि के लिए राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार मीना, सहायक वाणिज्य प्रबंधक वी चन्द्रशेखर, मुख्य टिकट चेकिंग निरीक्षक के सी गुरझर तथा मंडल के समस्त टिकट चेकिंग स्टाफ को हार्दिक बधाई दी। साथ ही जैन ने यात्रियों से अपील की है कि वे उचित टिकट खरीदकर सम्मान के साथ यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Avalanche in Sikkim: सिक्किम में भारी हिमस्खलन ने मचाई तबाही, इतने लोगों की हुई मौत…

Hindi banner 02