Anil kumar jain Rajkot drm

Rajkot Division: अनिल कुमार जैन ने राजकोट मंडल के रेल प्रबंधक का कार्यभार संभाला

Rajkot Division: अनिल कुमार जैन ने राजकोट मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है

अहमदाबाद, 11 अगस्तः Rajkot Division: अनिल कुमार जैन ने राजकोट मंडल (Rajkot Division) के नये रेल प्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है। मंडल रेल प्रबंधक राजकोट पर पदभार ग्रहण करने के पूर्व वे जयपुर में चीफ इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रिब्यूशन इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति परमेश्वर फुंकवाल की जगह हुई है। जिनका ट्रांसफर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय चर्चगेट में चीफ ट्रैक इंजीनियर के तौर पर हुआ है।

Rajkot Division: भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल सेवा के 1990 बैच के वरिष्ठ अधिकारी जैन ने जीईसीयू, उज्जैन से B.Tech. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा IIT दिल्ली से M.Tech. (गोल्ड मेडल) की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने दक्षिण रेलवे पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर 10 साल कार्य किया है। जिसमें सहायक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, उपमुख्य चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (मुख्यालय) शामिल हैं। पश्चिम मध्य रेलवे में उन्होंने साड़े पाँच साल डेप्युटी जीएम व सेक्रेटरी टु जीएम व उत्तर पश्चिम रेलवे में करीब ढाई साल विद्युतिकरण में तथा DFCCIL-जयपुर में पाँच साल कार्य किया।

क्या आपने यह पढ़ा.. Chandrayaan-2: चंद्रयान-2 को मिली सफलता: चांद पर मिले पानी के अणु और हाइड्रॉक्सिल

उन्होंने RITES तथा गुजरात मेट्रो अहमदाबाद में भी कार्य किया है। उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे में विद्युतिकरण तथा इलेक्ट्रिक ट्रेकशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। दक्षिण रेलवे में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होने भारतीय रेलवे में पहली बार चेन्नई में रेलवे क्रू स्टाफ के लिए पेजर उपलब्ध करवाए थे। जैन को लोको मैंटेनेंस, इलेक्ट्रिक लोको शेड के निर्माण, रेलवे इंजन की विश्वसनीयता में सुधार तथा मटिरियल मैनेजमेंट का महत्वपूर्ण अनुभव हासिल है।

इन्हे मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (संचालन) चेन्नई में तथा डेप्युटी जीएम जबलपुर में अपने कार्यकाल के दौरान महाप्रबंधक पुरस्कार प्राप्त हुआ। जैन ने जापान में वेगनों में भारी सामान लोड करने की व दक्षिण कोरिया में गुजरात मेट्रो रोलिंग स्टॉक की डिज़ाइन तय करने की ट्रेनिंग प्राप्त की हुई है। आप विभिन्न अध्ययनों तथा किताबें पढ़ने में गहरी रूचि रखते हैं।

देश-दुनिया की खबरेें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें