Electric track

Railway administration appeal: रेलवे ट्रैक के पास पतंग उड़ानेवालों से रेल प्रशासन ने की खास अपील, आप भी जानें…

Railway administration appeal: रेल प्रशासन द्वारा जनता से पटरियों के ऊपर लगे बिजली के हाई वोल्टेज तारों से सावधान रहने की अपील

राजकोट, 09 जनवरीः Railway administration appeal: सर्व साधारण को सचेत किया जाता हैं कि राजकोट मंडल के सभी खंडो में रेलवे लाइन पर 25000 वोल्ट की ओवर हेड तार लगी हुई हैं। यह देखने में आया है कि पतंग उड़ाने के धागे इस 25000 वोल्ट के तारों से उलझ जाते हैं।

रेल कर्मचारी ट्रैक पर कार्य करते समय सावधान रहे की इन धागों के संपर्क नहीं आये इसके कारण बिजली का झटका लगने से जान का खतरा बना रहता हैं।

इसके अतिरिक्त जन साधारण भी रेलवे ट्रैक के नजदीक पतंग उड़ाते हैं और ओवर हेड तारों से पतंग निकालने का प्रयास करते हैं। अतः सभी से अनुरोध हैं कि रेलवे पटरी के पास पतंग उड़ाने से बचें और रेलवे के हाई वोल्टेज ट्रैक्शन तारों से पतंग निकालने का प्रयास न करें एवं सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुए अन्य लोगों को भी अधिक से अधिक जानकारी दें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Joshimath sinking: अचानक नहीं आया जोशीमठ का खतरा, जानें बचाने के लिए क्या करना होगा

Hindi banner 02