Vadodara museum

Rail Heritage Museum of Vadodara: प्रतापनगर वडोदरा का रेल हेरिटेज म्यूजियम अब 21 मई तक खुला रहेगा

Rail Heritage Museum of Vadodara: रेल हेरिटेज विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है

वडोदरा, 18 मई: Rail Heritage Museum of Vadodara: इंटरनेशनल म्यूजियम डे पर वडोदरा के प्रताप नगर स्थित रेल हेरिटेज म्यूजियम को दर्शकों के बेहतर प्रतिसाद व उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए उसे 21 मई 2022 तक प्रतिदिन प्रात 8:00 से 11:00 बजे तक खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर वडोदरा डिवीजन के सीनियर डिविजनल मैकेनिकल इंजीनियर भजन लाल मीना ने बताया कि आज इंटरनेशनल म्यूजियम डे के अवसर पर प्रताप नगर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रेलवे हेरिटेज पार्क से रेलवे हे रिटेज म्यूजियम तक हेरिटेज वॉक का आयोजन भी किया गया, जिसमें डीआरएम अमित गुप्ता अध्यक्षा पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन वडोदरा, अंजु गुप्ता तथा अधिकारियों व कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

Rail Heritage Museum of Vadodara

मीना के अनुसार इस अवसर पर रेल हेरिटेज विषय पर एक पेंटिंग कॉम्पिटिशन भी आयोजित की गई है जिसे 21 मई 2022 तक विस्तारित किया गया है। अब आम जन उक्त दिनांक तक रेल हेरिटेज संग्रहालय में अपनी पेंटिंग जमा कर सकते हैं। पश्चिम रेल प्रशासन सभी से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रतियोगिता में भाग लेने के अनुरोध करता है। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को पुरुस्कार भी प्रदान किए जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें:WR trains affected: गोंडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित, जानें विस्तार से…

Hindi banner 02