Pune danapur

Pune-Danapur Festival train: पुणे-दानापुर अनारक्षित एवं आरक्षित चलेंगी त्यौहार स्पेशल गाड़ियाँ

Pune-Danapur Festival train: पुणे-दानापुर अनारक्षित एवं आरक्षित त्यौहार स्पेशल गाड़ियाँ

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 23 अक्टूबर
: Pune-Danapur Festival train; यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल नीचे दिए गए विवरण के अनुसार पुणे और दानापुर के बीच एक आरक्षित और एक अनारक्षित त्योहार विशेष ट्रेन चलाएगा।

पुणे-दानापुर अनारक्षित त्यौहार स्पेशल (2 सेवाएं) (Pune-Danapur Festival train)

  • 01407 अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 25.10.2022 को पुणे से 00.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • 01408 अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 26.10.2022 को दानापुर से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

हॉल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा.
स़रचना: दो सामान सह गार्ड की ब्रेक वैन सहित 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे।

पुणे-दानापुर त्यौहार स्पेशल (2 सेवाएं)

  • 01409 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 26.10.2022 को पुणे से 00.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • 01410 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 27.10.2022 को दानापुर से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

हॉल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा.

संरचना: तीन एसी-2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 5 स्लीपर क्लास, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच जिनमें एक लगेज कम गार्ड की ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन शामिल है।

आरक्षण: 01409 सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 24.10.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें:-Ahmedabad-Patna festival train on 25th Oct: अहमदाबाद और पटना के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर को

Hindi banner 02