Rajkot one station one product

Pottery stall open at rajkot railway station: राजकोट रेलवे स्टेशन में स्थायी तौर पर खुला मिट्टी के बर्तनों का स्टॉल, जानें…

Pottery stall open at rajkot railway station: राजकोट रेलवे स्टेशन पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के अंतर्गत स्थायी तौर पर खुला मिट्टी के बर्तनों का स्टॉल

राजकोट, 15 जूनः Pottery stall open at rajkot railway station: स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना’ के तहत राजकोट स्टेशन पर 22 मार्च से टेराकोटा मिट्टी के बर्तनों के उत्पादों का स्टॉल लगाया गया था। अब रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशों के अनुसार राजकोट स्टेशन पर यह स्टॉल स्थायी तौर पर खुला रहेगा।

राजकोट डिवीजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस स्टॉल पर मिट्टी के बर्तनों के उत्पाद बेचने के लिए उत्पादक, डेवलपमेन्ट कमिश्नर/स्टेट/सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा जारी पहचान-पत्र धारक, भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ, पंजीकृत स्वयं सेवी संस्था अथवा MSME प्रमाण-पत्र धारक, भारत सरकार में रजिस्टर्ड/नामांकित जनजातीय कारीगर/बुनकर इत्यादि आवेदन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ruckus in bihar over changes in army recruitment rules: सेना भर्ती के नियमों में बदलाव को लेकर बिहार में बवाल, पढ़ें पूरी खबर

Pottery stall open at rajkot railway station: गौरतलब है कि यह स्टॉल 15-15 दिनों के लिए 1000/- रु की मामूली टोकन राशि लेकर आवंटित किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक अपना आवेदन स्टेशन मैनेजर-राजकोट को राजकोट रेलवे स्टेशन पर दे सकते हैँ। आवेदन के साथ आर्टिसन पहचान पत्र की कॉपी जोड़ना जरूरी हैं।

Hindi banner 02