Porbandar-Secunderabad superfast express: पोरबंदर-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट के रूप में चलेगी

Porbandar-Secunderabad superfast express: 25 जुलाई से पोरबंदर-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सुपरफास्ट के रूप में चलेगी

अहमदाबाद, 15 मईः Porbandar-Secunderabad superfast express: पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 19202/19201 पोरबंदर-सिकंदराबाद-पोरबंदर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड बढ़ाकर एक्सप्रेस से सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बदलने एवं परिचालन समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। सुपरफास्ट एक्सप्रेस हो जाने से ट्रेन के नंबरों में भी परिवर्तन किया जाएगा। मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इसका विवरण निम्नानुसार है…

  • ट्रेन नंबर 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस 19 जुलाई से तथा ट्रेन नंबर 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 25 जुलाई से सुपरफास्ट हो जाएगी। इस प्रकार यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को पोरबंदर से 00:55 बजे की बजाय 01:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा बुधवार को 08:00 बजे की बजाय 7:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सिकंदराबाद से 15:00 बजे की बजाय 15:10 बजे प्रस्थान करेगी तथा गुरुवार को 22:05 बजे की बजाय 21:50 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
  • ट्रेन के सुपरफास्ट हो जाने पर इसके ट्रेन नंबर में भी परिवर्तन किया जाएगा। 12 सितंबर से ट्रेन नंबर 19202 पोरबंदर- सिकंदराबाद का नंबर बदलकर 20968 तथा 13 सितंबर से ट्रेन नंबर 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर का नंबर बदलकर 20967 हो जाएगा।

गौरतलब है कि ट्रेन की सुपरफास्ट में परिवर्तन के बाद किराये का अंतर (Difference) यात्रियों से वसूल किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Sameer Wankhede latest news: समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, लगे यह गंभीर आरोप

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें