Panvel-Madgaon special train: पनवेल और मडगांव के बीच स्पेशल ट्रेन

Panvel-Madgaon special train: COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इस विशेष ट्रेन में यात्रा की अनुमति है

मुंबई, 03 नवंबरः Panvel-Madgaon special train: 01596 स्पेशल गाड़ी दिनांक 7.11.2021 को मडगांव से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.15 बजे पनवेल पहुंचेगी। 01595 स्पेशल गाड़ी पनवेल से दिनांक 8.11.2021 को 06.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.45 बजे मडगांव पहुंचेगी।

हाल्ट: करमली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कंकवली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, अदावली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावरदा, चिपलून, खेड़, मानगांव, रोहा।

संरचना: 1 प्रथम एसी सह एसी -2 टीयर, 2, एसी -2 टीयर, 6 एसी -3 टीयर, 6 स्लीपर क्लास, 4 द्वितीय श्रेणी सीटिंग

क्या आपने यह पढ़ा…. WR vigilance awareness week: अहमदाबाद मंडल पर “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01595 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 4.11.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगा।

उपरोक्त विशेष ट्रेन के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इस विशेष ट्रेन में यात्रा की अनुमति है।

Whatsapp Join Banner Eng