One way special train: अहमदाबाद-मंगलुरू के बीच चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन, पढ़ें…

One way special train: 6 जनवरी को अहमदाबाद-मंगलुरू के बीच चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 04 जनवरीः One way special train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए 6 जनवरी 2023 (शुक्रवार) को अहमदाबाद से मंगलुरू के लिए स्पेशल ट्रेन (वन वे) विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 06072 अहमदाबाद-मंगलुरू स्पेशल (वन वे)

ट्रेन संख्या 06072 अहमदाबाद-मंगलुरू एक्सप्रेस वन वे स्पेशल 6 जनवरी 2023 को अहमदाबाद से 16:00 बजे चलकर अगले दिन 18:30 बजे मंगलुरू पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुन, संगमेश्वर रोड, रत्नागीरी, कनकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, काणकोण, कारवार, अंकोला गोकर्ण रोड, कुमटा, मुरडेश्वर, भटकल, मूकंबिका रोड बैंदुर, कुंदापुरा, उडुपि, मुल्की तथा सूरतकल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर,स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 06072 की बुकिंग 05 जनवरी, 2023 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Rajkot division trains canceled: यात्रा से पहले यह खबर जरूर पढ़ें; राजकोट मंडल की यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त