One Station One Product: ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ के तहत स्टालों पर उत्पादों की ब्रिकी हेतु आवेदन की मांग

One Station One Product: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ के तहत (OSOP) स्टालों पर उत्पादों की बिक्री हेतु आवेदन की मांग

अहमदाबाद, 02 मईः One Station One Product: भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करते हुए स्थानीय उत्पादों को लोकप्रिय एवं सर्व सुलभ बनाने हेतु वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट योजना शुरू की गई है। जिससे भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा करने वाले यात्री लाभान्वित हो सके।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, अहमदाबाद पवन कुमार सिंह के अनुसार इस योजना के अंतर्गत अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, गांधीधाम, भुज, गांधीनगर, विरमगाम, साबरमती तथा मणिनगर स्टेशनों के “वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट” (OSOP) स्टालों पर उत्पादों की बिक्री हेतु इच्छुक व्यक्तियों/संस्थाओं से आवेदन मांगा गया है।

उपरोक्त स्टेशनों के लिए अलग-अलग वेंडर्स को यह स्टॉल प्रायोगिक तौर पर 15 दिनों के लिए 1000/- रू. के मामूली टोकन राशि पर आवंटित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत हैंडीक्राफ्ट, स्थानीय खाद्य सामाग्री, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद, कपड़ा और हथकरघा, स्थानीय खिलौने, चमड़े के उत्पाद, पारंपरिक उपकरण, गारमेंट्स इत्यादि के अलावा अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की जा सकती है। व्यक्तिगत कारीगरों/शिल्पकारों और स्वयं सहायता समूहों जैसी संस्थाएं आमंत्रित हैं। वे इस योजना में भाग ले सकती हैं।

इस योजना का लाभ लेने हेतु उत्पादक, डेवलपमेन्ट कमिश्नर/स्टेट/सेन्ट्रल गवर्नमेन्ट द्वारा जारी पहचान-पत्र, TRIFED रजिस्ट्रेशन, पंजीकृत स्वयं सेवी संस्था अथवा MSME प्रमाण-पत्र धारक आवेदन कर सकते हैं।

इस विषय में विशेष जानकारी हेतु स्टेशन प्रबंधक/वाणिज्यिक निरीक्षक और वाणिज्यिक विभाग, डीआरएम ऑफिस, जीसीएस अस्पताल के सामने, नरोडा रोड, अहमदाबाद-382345 में संपर्क करें। सोमवार से शुक्रवार समय सुबह 10.30 बजे से शाम 06.00 बजे तक उपस्थित होकर अथवा मो. नंबर 9724093967 पर संपर्क किया जा सकता है।

क्या आपने यह पढ़ा… Sharad Pawar resign: एनसीपी के अध्यक्ष पद से शरद पवार ने दिया इस्तीफा, कहा- कई साल तक मुझे…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें