Mehsana-Patan special train extended: महेसाणा-पाटन स्पेशल ट्रेन का भीलड़ी तक विस्तार

Mehsana-Patan special train extended: गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने नव विस्तारित स्पेशल ट्रेन का प्रस्थान संकेत दिखाकर किया शुभारंभ

अहमदाबाद, 02 मईः Mehsana-Patan special train extended: गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री बलवंत सिंह राजपूत द्वारा राधनपुर विधायक लवींग मुलजी ठाकोर की गरिमामयी उपस्थिति में पाटन स्टेशन से महेसाणा-पाटन नव विस्तारित स्पेशल ट्रेन का प्रस्थान संकेत दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सिंह एवं अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार, ट्रेन संख्या 09481/09482 महेसाणा-पाटन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को भीलड़ी तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09481 महेसाणा-भीलड़ी स्पेशल महेसाणा से अपने निर्धारित समय 18:05 बजे प्रस्थान कर 18.58 बजे पाटन पहुंचकर 19.00 बजे चलेगी तथा 20:30 बजे भीलड़ी पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 09482 भीलड़ी-महेसाणा स्पेशल ट्रेन भीलड़ी से 06:10 बजे प्रस्थान कर 07:28 बजे पाटन पहुंचकर 07:30 बजे चलेगी तथा 08.25 बजे महेसाणा पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन धीनोज, सेलावी, रणुज, संखारी, पाटन, खलीपुर, कांसा, वायड, तथा सीहोर स्टेशनों पर रुकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. One Station One Product: ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ के तहत स्टालों पर उत्पादों की ब्रिकी हेतु आवेदन की मांग

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें