Okha-Gorakhpur Express Train: ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

Okha-Gorakhpur Express Train: झांसी मंडल में ब्लॉक के चलते ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

राजकोट, 12 अगस्तः Okha-Gorakhpur Express Train: उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ट्राफिक एवं पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी। विवरण इस प्रकार है:

20 अगस्त से 17 सितंबर तक ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (कुल 5 ट्रिप) अपने निर्धारित मार्ग गुना-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया गुना-शिवपुरी-ग्वालियर के रास्ते चलेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. 06 Soldiers killed in HP: हिमाचल के चंबा में हुआ बड़ा हादसा, 06 जवानों की मौत; पढ़ें पूरी घटना…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें