Farewell Program at Vasanta College

Farewell Program at Vasanta College: वसंता कॉलेज के शिक्षा विभाग में फेयरवेल प्रोग्राम संपन्न

Farewell Program at Vasanta College: उत्कृष्ट समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण… प्रो. अलका सिंह

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 12 अगस्तः Farewell Program at Vasanta College: राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। अंतिम वर्ष की छात्राओं के विदाई समारोह का संयोजन डॉ अमृता कात्यानी और डॉ विभा सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे विभाग की प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Farewell Program at Vasanta College 1

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग की 50 वर्षों की यात्रा बहुत गौरवशाली रहा है। यहाँ की मेघावी छात्राएं भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों मे कार्य करके, राष्ट्र निर्माण मे बेहतरीन भूमिका अदा कर रही हैं। आपने आगे कहा कि उत्कृष्ट समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। आपने समस्त प्रशिक्षु शिक्षक छात्राओं को आशीर्वचन दिया।

अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्षा प्रो. रंजना सेठ ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुये, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रिया एवं रिषिका के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बी.एड. एवं एम.एड. प्रथम और द्वितीय वर्ष के समस्त छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग की गोल्डन जुबिली विभागाध्यक्षा प्रो. सुजाता साहा ने छात्राओं को बेहतर समाज निर्माण हेतु प्रेरित किया। फेयरवेल कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान विभाग के अन्य सदस्यो एवं छात्राओं से सभागार खचाखच भरा रहा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Okha-Gorakhpur Express Train: ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें