New train Sabarmati-New Delhi: नई दिल्ली-साबरमती के बीच चलेगी 04 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें

New train Sabarmati-New Delhi: पश्चिम रेलवे चलायेगी नई दिल्ली-साबरमती के बीच 04 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद, 18 नवंबर: New train Sabarmati-New Delhi: अहमदाबाद में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 नवंबर, 2023 को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल मैच में भाग लेने वाले क्रिकेट प्रशंसकों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा नई दिल्ली और साबरमती के बीच दो जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी। ये ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्ननानुसार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 02265/02266 नई दिल्ली-साबरमती-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (दो फेरे) ट्रेन संख्या 02265 नई दिल्ली-साबरमती स्पेशल 18 नवंबर 2023 को नई दिल्ली से साय: 17.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 07.15 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02266 साबरमती-नई दिल्ली स्पेशल 20 नवंबर 2023 को साबरमती से रात्री 02.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन साय: 19.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
    यह ट्रेन मार्ग मेँ दोनों दिशाओं मेँ पालनपुर, आबूरोड, फालना, अजमेर, जयपुर, अलवर एवं रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन मेँ फ़र्स्ट एसी,एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर इकोनोमी और स्लीपर श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।
  2. ट्रेन संख्‍या 02267/02268 नई दिल्ली-साबरमती-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (दो फेरे) ट्रेन संख्या 02267 नई दिल्ली-साबरमती स्पेशल 18 नवंबर 2023 को नई दिल्ली से साय: 19.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 09.45 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02268 साबरमती-नई दिल्ली स्पेशल 20 नवंबर 2023 को साबरमती से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन साय: 19.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
    यह ट्रेन मार्ग मेँ दोनों दिशाओं मेँ पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, अलवर एवं रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन मेँ एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

Rashid Kalia Killed: मुठभेड़ में मारा गया राशिद कालिया उर्फ गेड़ा, पढ़ें पूरा मामला…

ट्रेन संख्‍या 02266/2268 की बुकिंग 19 नवंबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें