New memu Ahmedabad-Viramgam: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद एवं विरमगाम के बीच नई मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत

New memu Ahmedabad-Viramgam: अहमदाबाद-विरमगाम मेमू स्पेशल अहमदाबाद से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.10 बजे विरमगाम पहुंचेगी

मुंबई, 29 अक्टूबरः New memu Ahmedabad-Viramgam: दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद और विरमगाम के बीच नई मेमू ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। नई मेमू सेवा ट्रेन नंबर 09459/09460 अहमदाबाद-विरमगाम मेमू स्पेशल के रूप में चलेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

• ट्रेन संख्या 09459/09460 अहमदाबाद-वीरमगाम मेमू स्पेशल (सप्ताह में छह दिन)

ट्रेन संख्या 09459 अहमदाबाद-विरमगाम मेमू स्पेशल अहमदाबाद से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.10 बजे विरमगाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 नवंबर, 2021 से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09460 विरमगाम-अहमदाबाद मेमू स्पेशल विरमगाम से 07.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 नवंबर, 2021 से रविवार को छोड़कर, सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में साबरमती, चांदलोडिया, अंबली रोड, साणंद, छारोडी और जाखवाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Katrina and Vicky Wedding: इस तारीख को शादी कर सकते हैं कैटरीना और विक्की?

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng