wr sanman

new india new station: अहमदाबाद मण्डल पर “नया भारत का नया स्टेशन” प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियो के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

अहमदाबाद, 11 अगस्त: new india new station: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित “नया भारत का नया स्टेशन” प्रतियोगिता के तहत विजेता प्रतिभागियों को मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया की, दिनांक 14 से 17 जुलाई, 2021 के दौरान अहमदाबाद मण्डल पर “नया भारत का नया स्टेशन” (new india new station) प्रतियोगिता के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया था, उक्त प्रतियोगिता मे जो भी प्रतियोगी विजेता हुए थे उनके लिए दिनांक 10 अगस्त, 2021 को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय मे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें….Railways Milk Supply:“दूध दुरंतो” ने रेनीगुंटा से राष्ट्रीय राजधानी को 10 करोड़ लीटर दूध की आपूर्ति की

कार्यक्रम का उद्बोधन मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा द्वारा किया गया, अधिकारीगण मे वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सुनील बिशनोई एवं वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी जितेन्द्र कुमार जयन्त उपस्थित रहे। झा ने एनआईडी, ललित काला अकादमी, केंद्रीय विद्यालय एवं निरमा युनिवर्सिटी के छात्रों व रेल कर्मचारियो (new india new station) को मिलाकर कुल 40 विजेताओ को पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं रोकड़ पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ मे स्टेशन के साथ फोटो, फ्रीहेंड ड्राइंग, स्लोगन, ड्राइंग तथा सेलफ़ी@स्टेशन जैसी प्रतियोगिता समाविष्ट थी।

 इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कार्मिक विभाग के कर्मचारी राजेश ठाकुर, ललित झा, अनिल पिल्लई व सौरभ चौकसे की अहम भूमिका रही।

Whatsapp Join Banner Eng