Mock drill organized on ADI division

Mock drill organized on ADI division: अहमदाबाद मंडल पर एनडीआरएफ के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन

Mock drill organized on ADI division: घायल यात्रियों को कोच की खिड़की व छत्त को काट कर बाहर निकालने की ड्रिल रेलवे व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) द्वारा संयुक्त रूप से की गई

अहमदाबाद, 03 मईः Mock drill organized on ADI division: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर आज (3 मई को) वटवा यार्ड ROH डिपो में रेलवे द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) टीम के साथ संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल में रेलवे की तरफ से अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Mock drill organized on ADI division 1

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) टीम के साथ यांत्रिक, यातायात, मेडिकल, दूरसंचार, संरक्षा, वाणिज्य व बिजली विभाग के करीब 350 अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थेl राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) के 25, RPF के 23 जवान व नागरिक सुरक्षा संगठन के 14 स्वयंसेवक उपस्थित थे।

दुर्घटना की सूचना रेलवे द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) कंट्रोल रूम को देने पर एन डी आर एफ टीम के असिस्टेंट कमांडेंट विक्रम अपनी कंपनी के 25 जवानों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। दुर्घटना में मेडिकल राहत वैन की मेडिकल टीम, EMRI-108 की 04 एंबुलेंस एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) टीम के संयक्त प्रयासों से कुल 23 यात्रियों को कोच काट कर बाहर निकाला गया, जिसमें 03 महिला यात्री व 20 पुरुष यात्री थे।

23 घायल यात्रियों को रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद 06 यात्रियों को नजदीकी हॉस्पिटल रेफर किया गया। घायल यात्रियों को कोच की खिड़की व छत्त को काट कर बाहर निकालने की ड्रिल रेलवे व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे की दुर्घटना राहत टीम द्वारा 02 अवपथित कोचों को पुनः रेल पर लाया गया। मॉक ड्रिल के अंतिम में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी द्वारा इस प्रकार की ड्रिल की उपयोगिता के बारे में बताया गया कि, कैसे वास्तविक दुर्घटना के समय इस प्रकार की परिस्थितियों आने पर यह मॉक ड्रिल हमें उन परिस्थितियों में कार्य करने हेतु तैयार करती है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train schedule change: इन ट्रेनों के परिचालन समय में सामाख्याली-पालनपुर सेक्शन पर आंशिक बदलाव होगा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें