Level crossing awareness week

Level crossing awareness week: वडोदरा मंडल द्वारा समपार फाटक जागरूकता सप्ताह का आयोजन

Level crossing awareness week: पूरे अभियान के दौरान कुल 37 समपार फाटकों तथा 3 ग्राम पंचायतों पर जागरूकता अभियान चलाया गया

वडोदरा, 16 जूनः Level crossing awareness week: वडोदरा मंडल द्वारा 15 जून को “समपार फाटक जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी राज कुमार अंबिगर के अनुसार वडोदरा मंडल के अधीन आनेवाले समपार फाटकों को पार करते समय बरतने वाली सावधानियों के लिए सड़क उपभोगकर्ताओं तथा उस क्षेत्र के नागरिकों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा मोटर व्हिकल एक्ट 1988 की धारा 131, रेल्वे एक्ट 1989 की धारा 160 तथा 161 में वर्णित उपबंधों के बारे में समझाया गया।

इसके अतिरिक्त निम्नलिखित बिन्दुओं पर भी सड़क उपभोगकर्ताओं तथा उस क्षेत्र के नागरिकों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया:

  • रेल्वे समपार फाटक बंद होते समय तथा बंद होने के बाद रूकिये
  • गेट बूम से छेड़छाड़ न करें
  • गेट खुलने के बाद ही उसे पार करें
  • गेट पार करते समय मोबाइल फोन/इयर फोन का उपयोग न करें
  • जल्दीबाजी में अपनी जान खतरे में न डालें

वडोदरा मंडल में लगभग 326 मानवसहित समपार फाटक है। इस जागरूकता अभियान के लिए संरक्षा विभाग द्वारा एक विस्तृत योजना तैयार की गई है जिसमें पूरे मंडल को 8 खंडों में बिभाजित किया गया एवं प्रत्येक खंड में रेल्वे के अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक सुरक्षा दल तथा स्काउट & गाइड के सदस्यों को शामिल किया गया।

पूरे अभियान के दौरान कुल 37 समपार फाटकों तथा 3 ग्राम पंचायतों पर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 3000 सड़क उपभोगकर्ताओं को जागरूक किया गया तथा 250 पम्पलेट, 200 स्टीकर्स एवं 350 पर्चे बांटे गए।

इस दौरान विश्वामित्री स्टेशन के समीप स्थित समपार फाटक संख्या 232 पर एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जिसके माध्यम से सड़क उपभोगकर्ताओं को जागरूक किया। इस दौरान सड़क उपभोगकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Biparjoy Cyclone Effect in Gujarat: जानिए चक्रवात के कारण गुजरात में अब तक क्या-क्या हुआ…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें