Khokhara ROB bridge 2

Khokhra Bridge: खोखरा ब्रिज (ROB) पर 92 मीटर का ओपन वेव गर्डर लांच किया गया

Khokhra Bridge: अहमदाबाद मंडल के बहुप्रतीक्षित खोखरा ब्रिज (ROB) पर 92 मीटर का ओपन वेव गर्डर लांच किया गया

अहमदाबाद, 03 मार्च: Khokhra Bridge: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अभूतपूर्व खोखरा ब्रिज (ROB) पर 92 मीटर का ओपन वेव गर्डर सफलतापूर्वक, बिना किसी अड़चन और सुरक्षा व सावधानियों के साथ लॉन्चिंग का कार्य पूर्ण किया गया।

मुख्य परियोजना प्रबंधक अहमदाबाद संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पश्चिम रेलवे का सबसे बड़ा ओपन वेव गर्डर (1045 मेट्रिक टन) भारी और 92 मीटर लंबा सिंगल स्पैन गर्डर है जिसे फरीदाबाद में निर्मित किया गया था । जिसे बिना ट्रेनों के संचालन को बाधित किए लॉन्च किया गया।

इस तरह के गर्डर को लांच करने से पहले और इसके दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं को निपटान कर और प्रभावी  ढंग से यह उल्लेखनीय कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह एक लोकेशन पर लॉन्च किए जाने वाले दो गर्डर में से पहला लॉन्चिंग है।

Khokhra Bridge

Khokhra Bridge: लॉन्चिंग के दौरान निपटाये गए कुछ मुद्दे अहम रहे–

  • बिना नोज के 18 मीटर के केंटीलीवर के साथ गर्डर का लॉन्चिंग करना।
  • गर्डर लॉन्चिंग के लिए अस्थाई का प्लान और डिजाइन तैयार करना
  • लॉन्चिंग के दौरान एलाइनमेंट को मेंटेन करने के साथ-साथ विंचेज का प्रॉपर मूवमेंट सुनिश्चित करना
  • कैंटीलीवर वाले हिस्से को पार करने के उपरांत पहले ब्रिज नोड की लैंडिंग बहुत मुश्किल थी जिसे सफलतापूर्वक किया गया।
  • विन्चेज का समकालीन मूवमेंट पर ध्यान रखते हुए सही तरीके एक समान गति से लांच करना।

 इन सभी मुद्दों का निपटान करते हुए इस गर्डर लॉन्चिंग का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

यह भी पढ़ें:-Fraud case in surat: तांत्रिक के चंगुल में आकर महिला ने गंवाये 6 लाख रूपये, पैसे ना मिलने पर उठाया यह कदम