Independence Day Celebrated On Rajkot Railway Division: राजकोट रेल मंडल पर उत्साहपूर्वक मनाया गया 77वाँ स्वतंत्रता दिवस

  • ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों ने अपने हाथ में मिट्टी लेकर शपथ ग्रहण की

Independence Day Celebrated On Rajkot Railway Division: राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने रेल कर्मियों को संबोधित कर उन्हें एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

राजकोट, 15 अगस्तः Independence Day Celebrated On Rajkot Railway Division: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में 77वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राजकोट स्थित DRM Office प्रांगण में आयोजित समारोह में राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया, झण्डे को सलामी दी तथा सामारोहिक परेड का निरीक्षण किया।

Independence Day Celebrated On Rajkot Railway Division 1

अश्वनी ने रेलकर्मियों को संबोधित कर उन्हें एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र का संदेश सुनाया। इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रेल कर्मचारियों द्वारा गाये गए गीतों एवं नृत्य प्रदर्शन ने पूरे माहौल को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।

तत्पश्चात ‘मिशन लाइफ’ के अंतर्गत पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर रेलकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित चित्र स्पर्धा व पोस्टर स्पर्धा के विजेता बच्चों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रमाणपत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों ने अपने हाथ में मिट्टी लेकर शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक जे एच डामोर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक गोविंद प्रसाद सैनी, पश्चिम रेलवे महिला समाज सेवा संगठन राजकोट की अध्यक्षा रंजना सिंह व उनकी टीम, मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ रेल अधिकारी, ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Vadsar Gaushala: लाखों की नौकरी छोड़; गौ पालन से करोड़ों रुपये कमा रहे मयंक पटेल…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें