Bhagat ki kothi edited e1641304612907

Holi special train now extended till Bikaner: बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली होली स्पेशल ट्रेन अब बीकानेर तक विस्तारित

Holi special train now extended till Bikaner: पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09035/36 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली होली स्पेशल ट्रेन अब बीकानेर तक विस्तारित

  • ट्रेन संख्या 09006 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल के समय में संशोधन

अहमदाबाद, 05 मार्च: Holi special train now extended till Bikaner: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 09035/36 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली होली स्पेशल ट्रेन को बीकानेर तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विशेष ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

  • ट्रेन संख्या 09035/09036 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बोरीवली सुपरफास्ट [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09035 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 16 मार्च 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09036 बीकानेर-बोरीवली सुपरफास्ट स्पेशल रविवार 20 मार्च, 2022 को बीकानेर से 07.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.15 बजे बोरीवली पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, भगत की कोठी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर एवं नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09035 का बोरीवली स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच हैं।

ट्रेन संख्या 09006 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल के समय में संशोधन
इस ट्रेन के समय में परिवर्तन के फलस्वरूप ट्रेन संख्या 09006 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल अब भावनगर टर्मिनस से बुधवार, 16 मार्च, 2022 को 10.10 बजे के बजाय 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09035 की बुकिंग यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। उपरोक्त स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर पूर्णत: आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें:-Ukraine-Russia war update: यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी के बीच भारत सरकार ने किया यह दावा, पढ़ें पूरी खबर

Hindi banner 02