7th march cancel trains list: वापी यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 7 मार्च को कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

7th march cancel trains list: पश्चिम रेलवे के वापी यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 7 मार्च को कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

7th march cancel trains list: पश्चिम रेलवे के वापी यार्ड में किए जाने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 7 मार्च, 2022 को कुछ ट्रेनें निरस्‍त/आंशिक रूप से निरस्‍त/रेग्‍युलेटेड रहेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

निरस्‍त ट्रेन:

  1. ट्रेन संख्‍या 09154/09153 वलसाड-उमरगाम रोड मेमू स्पेशल निरस्त रहेगी ।

आंशिक रूप से निरस्‍त ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी पैसेंजर भिलाड एवं वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  2. ट्रेन संख्या 09144 वापी-विरार शटल वापी एवं भिलाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

ट्रेनों का रेग्‍युलेशन (निम्नलिखित ट्रेनों को 35 से 40 मिनट अधिक लगेगा)

  1. ट्रेन संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  2. ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  3. ट्रेन संख्या 09085 बोरीवली-वलसाड मेमू स्पेशल
  4. ट्रेन संख्या 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस।
  5. ट्रेन संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस
  6. ट्रेन संख्या 20915 लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस
  7. ट्रेन संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
  8. ट्रेन संख्या 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  9. ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस
  10. ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस
  11. ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस
  12. ट्रेन संख्या 12990 अजमेर-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  13. ट्रेन संख्या 22930 वडोदरा-दहानू रोड सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  14. ट्रेन संख्या 82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस
  15. ट्रेन संख्या 22902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  16. ट्रेन संख्या 20908 भुज-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  17. ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस
  18. ट्रेन संख्या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस
  19. ट्रेन संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
  20. ट्रेन संख्‍या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्री कृपया उपरोक्त परिवर्तनों को ध्यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ाHoli special train now extended till Bikaner: बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी-बोरीवली होली स्पेशल ट्रेन अब बीकानेर तक विस्तारित