Express train will stop at Nadiad station: जनशताब्दी, लोकशक्ति एवं सौराष्ट्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन नडियाद स्टेशन पर रूकेगी

Express train will stop at Nadiad station: 09 मार्च 2022 से जनशताब्दी, लोकशक्ति एवं सौराष्ट्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन का नडियाद स्टेशन पर ठहराव

वडोदरा, 05 मार्च: Express train will stop at Nadiad station: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-एकता नगर-अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस तथा मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का नडियाद स्टेशन पर दिनांक 9 मार्च 2022 से 6 महीनों के लिए प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। जिसका विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन संख्या 20947 अहमदाबाद-एकता नगर जनशताब्दी एक्सप्रेस का नडियाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 08.26/08.28 बजे रहेगा।
  2. ट्रेन संख्या 20950 एकता नगर-अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का नडियाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 22.23/22.25 बजे रहेगा।
  3. ट्रेन संख्या 22927 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन का नडियाद स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान का समय 03.07/03.09 बजे रहेगा।
  4. ट्रेन संख्या 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन का नडियाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 03.42/03.44 बजे रहेगा।

यह भी पढ़ें:-7th march cancel trains list: वापी यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 7 मार्च को कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी