Hapa-Katra train reschedule: 19 जुलाई की हापा-कटरा ट्रेन देरी से चलेगी

हापा से 6 घंटा 35 मिनट लेट रवाना होगी(Hapa-Katra train reschedule)

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
राजकोट, 18 जुलाई:
Hapa-Katra train reschedule: रतलाम मंडल में मंगलमाहुड़ी-लिमखेड़ा सेक्शन में गूड्स ट्रेन का डिरेलमेंट होने की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। पैरींग रैक लेट होने के चलते 19 जुलाई, 2022 को हापा से चलनेवाली ट्रेन नंबर 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है।

यह ट्रेन हापा से अपने निर्धारित समय सुबह 08.30 बजे की जगह 6 घंटा 35 मिनट लेट यानि कि 19 जुलाई, 2022 को दोपहर में 15.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन राजकोट अपने निर्धारित समय 19 जुलाई, 2022 को सुबह 09.33 बजे की जगह 6 घंटा 20 मिनट लेट यानि कि दोपहर में 15.53 बजे आने की संभावना है।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

यह भी पढ़ें:-Ben stokes retirement: इंग्लैंड के इस स्टार प्लेयर ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा आखिरी मुकाबला

Hindi banner 02