Good news for Panvel passengers: पनवेल और प्रयागराज के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय

Good news for Panvel passengers: ट्रेन संख्या 01904 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 26.11.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

मुंबई, 25 नवंबर: Good news for Panvel passengers: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पनवेल और प्रयागराज के बीच पूरी तरह से आरक्षित सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

  • 01904 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 29.11.2021 से 13.12.2021 तक प्रत्येक सोमवार को पनवेल से 22.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
  • 01903 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 28.11.2021 से 12.12.2021 तक प्रत्येक रविवार को प्रयागराज से 17.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.50 बजे पनवेल पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम, मानिकपुर, शंकरगढ़ और नैनी

यह भी पढ़ें:-Ranchi Women football players: नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल

संरचना: एक एसी-2 टियर, दो एसी-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी, 7 द्वितीय श्रेणी सीटिंग।

आरक्षण: पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01904 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 26.11.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

इस स्पेशल ट्रेन के हाल्ट एवं समय विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इस विशेष ट्रेन में बोर्डिंग की अनुमति है।

Railways banner