IND VS NZ

India vs nz test match: भारत को लगा तीसरा झटका, पुजारा 26 रन बनाकर आउट

India vs nz test match: लंच के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया, अजिंक्य और अय्यर क्रीज पर

खेल डेस्क, 25 नवंबरः India vs nz test match: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का आगाज हो चुका हैं। कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को जगह दी हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन हैं। फिलहाल कप्तान अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर क्रीज पर बने हुए हैं।

India vs nz test match: इंडिया का पहला विकेट 7.5वें ओवर में मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। मयंक 13 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल को कैच थमा बैठे। शुभमन गिल ने काफी शानदार पारी खेलते हुए 52 रन बनाए। लेकिन गिल अपनी इस पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और लंच के बाद पहले ही ओवर में जैमीसन का शिकार हो गए। भारत को तीसरा झटका टिम साउदी ने पुजारा (26) का विकेट लेकर पहुंचाया।

क्या आपने यह पढ़ा….. Jharkhand state day: झारखंड राज्य दिवस पर दिखी राज्य की परंपरा और संस्कृति की झलक

भारतीय टीमः शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और उमेश यादव।

न्यूजीलैंड टीमः टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले।

Whatsapp Join Banner Eng