Ganpati special train: मध्य रेल चलाएगी 6 अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा विवरण…

Ganpati special train: मध्य रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मंगलुरु जंक्शन के बीच अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा

मुंबई, 22 अगस्तः Ganpati special train: गणपति त्योहार 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे लोकमान्य तिलक टर्मिनस और मंगलुरु जंक्शन के बीच अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। मध्य रेलवे ने पहले ही 212 गणपति स्पेशल चलाने की घोषणा की है और इसके साथ ही इस वर्ष कुल गणपति स्पेशल की संख्या 218 हो जाएगी। विवरण इस प्रकार है:-

01173 विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सिंतबर (3 सेवाओं) को 20.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.05 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी।

01174 विशेष गाड़ी मंगलुरु जंक्शन से 25 अगस्त, 1 सितंबर और 8 सितंबर (3 सेवाओं) को 20.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलून, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुदल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगाँव, कैनकोना, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमता, होन्नावर, मुरुदेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बंडूर, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की, सुरथकल, थोकुर।

संरचना: एक फर्स्ट एसी, थ्री एसी-2 टियर, 15 एसी-3 टीयर, दो जेनरेटर वैन, एक पेंट्री कार।

आरक्षण: विशेष ट्रेन संख्या नं. 01173 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही खुल चुकी है।

इस विशेष ट्रेन के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की संरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. IS terrorist arrested in russia: रूस ने भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहे हमलावर को किया गिरफ्तार, सामने आई यह बात…

Hindi banner 02