ATS

ATS seized drugs row material in vadodara: वडोदरा में एटीएस का छापा, शंकास्पद ड्रग्स रो-मटीरियल जब्त

ATS seized drugs row material in vadodara: सावली के सांकरदा में स्थित एक गोदाम पर एटीएस की कार्यवाही, एक आरोपी गिरफ्तार

वड़ोदरा, 22 अगस्तः ATS seized drugs row material in vadodara: गुजरात के वडोदरा जिले में एक बार फिर एटीएस ने छापा मारा है। एटीएस ने सावली के सांकरदा में कार्यवाही की है। ड्रग्स के रो-मटीरियल की शंका के आधार पर छापा मारा गया है। इस छापे में एटीएस ने ड्रग्स का शंकास्पद रो-मटीरियल जब्त किया। इस ऑपरेशन में गुजरात एटीएस ने वडोदरा एसओजी और एफएसएल की टीम को भी साथ में रखकर छापेमारी की।

नेक्टर केम के मालिकों ने यह गोदाम किराए पर रखा होने की जानकारी सामने आई है। नेक्टर केम केमिकल के आरोपी को साथ में रखकर एटीएस ने जांच की है। प्लोट नं 13 स्थित भवानी एन्टरप्राइज नामक गोदाम पर एटीएस ने शंकास्पद ड्रग्स रो-मटीरियल जब्त किया है। हालांकि इस मामले में गोदाम से एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की है। सूत्रों के अनुसार पिछले पांच साल से यह गोदाम किराए पर रखा गया है। गोदाम से रो-मटीरियल का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही वडोदरा के सावली स्थित नेक्टर केम नामक केमिकल फैक्ट्री पर गुजरात एटीएम की टीम ने छापा मारा था। इस छापे में 1125 करोड़ का 225 किलो एमडी ड्रग्स बरामद किया गया था।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ganpati special train: मध्य रेल चलाएगी 6 अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा विवरण…

Hindi banner 02