Gandhinagar station image

Gandhinagar-Varanasi train: गांधीनगर केपिटल और वाराणसी के बीच सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शुभारम्‍भ

Gandhinagar-Varanasi train: पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीनगर केपिटल और वाराणसी के बीच सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन तथा गांधीनगर केपिटल से वरेठा के लिए मेमू ट्रेन का शुभारम्‍भ

अहमदाबाद, 15 जुलाई: Gandhinagar-Varanasi train: पश्चिम रेलवे गांधीनगर केपिटल और वाराणसी के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन तथा गांधीनगर केपिटल और वरेठा के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत करेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 04274/04273 गांधीनगर केपिटल-वाराणसी (Gandhinagar-Varanasi train) सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

अपनी उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 09468 गांधीनगर केपिटल-वाराणसी सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस शुक्रवार, 16 जुलाई, 2021 को गांधीनगर केपिटल से 16.50 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार, 17 जुलाई, 2021 को 17.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, गोविंदपुरी और प्रयागराज स्टेशन स्‍टेशनों पर ठहरेगी।

Railways banner

अपनी नियमित सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 04274 गांधीनगर केपिटल-वाराणसी सुपरफास्ट(Gandhinagar-Varanasi train) स्पेशल एक्सप्रेस गांधीनगर केपिटल से प्रत्येक गुरुवार को 23.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 जुलाई, 2021 से नियमित रूप से चलेगी। इसी तरह वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04273 वाराणसी-गांधीनगर केपिटल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को वाराणसी से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.20 बजे गांधीनगर केपिटल पहुंचेगी।

यह ट्रेन 21 जुलाई, 2021 से नियमित रूप से चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौराना दोनों दिशाओं में अहमदाबाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, गोविंदपुरी और प्रयागराज स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। यह ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।

ट्रेन संख्या 09497/09498 गांधीनगर केपिटल-वरेठा मेमू (सप्ताह में 6 दिन) (अनारक्षित)

अपनी उद्घाटक सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 09499 गांधीनगर केपिटल-वरेठा अनारक्षित मेमू शुक्रवार, 16 जुलाई, 2021 को गांधीनगर केपिटल से 16.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.40 बजे वरेठा पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन कलोल, झूलासन, डंगरवा, अंबलियासन, जगुदान, महेसाणा, रंडाला, पुद्गम गणेशपुरा, विसनगर, गुंजा, वडनगर और खेरालू स्टेशनों पर ठहरेगी।

यह भी पढ़े…..GDP Growth Rate: आरबीआई गवर्नर ने कहा वित्त वर्ष में इतनी प्रतिशत रह सकती है जीडीपी की वृद्धि दर, पढ़ें पूरी खबर

अपनी नियमित सेवा के रूप में ट्रेन संख्या 09497 गांधीनगर केपिटल-वरेठा अनारक्षित मेमू शनिवार को छोड़कर हर दिन गांधीनगर केपिटल से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.25 बजे वरेठा पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 जुलाई, 2021 से नियमित रूप से चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09498 वरेठा- गांधीनगर केपिटल अनारक्षित मेमू रविवार को छोड़कर प्रतिदिन से 06.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.00 बजे गांधीनगर केपिटल पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 जुलाई, 2021 से नियमित रूप से चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में कलोल, झूलासन, डंगरवा, अंबलियासन, जगुदान, महेसाणा, रंडाला, पुद्गम गणेशपुरा, विसनगर, गुंजा, वडनगर और खेरालू स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन अनारक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।

ट्रेन संख्या 04274के विस्तारित फेरों की बुकिंग 18 जुलाई, 2021 को नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यात्री ट्रेनों के ठहराव, परिचालनसमय,  संरचना,  बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन नंबर 04274/04273 में यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।