Gandhidham-bandra weekly summer special train: पश्चिम रेलवे चलायेगी गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्‍ताहिक ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेन

Gandhidham-bandra weekly summer special train: गांधीधाम और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष कराये पर 27 अप्रैल से 29 जून तक साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 19 अप्रैलः Gandhidham-bandra weekly summer special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए लिए गांधीधाम और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष कराये पर 27 अप्रैल से 29 जून तक साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

1) ट्रेन संख्या 09416/09415 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्पेशल [20 फेरे]

ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को गांधीधाम से 00.30 बजे प्रस्थान कर 06.00 बजे अहमदाबाद और उसी दिन 13.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 15.50 बजे प्रस्थान कर 22.35 बजे अहमदाबाद तथा अगले दिन 04.15 बजे गांधीधाम पहुंचेगी।

यह ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाख्याली, ध्रांगध्रा, विरमगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09416 एवं 09415 की बुकिंग 21 अप्रैल से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Atiq shooter updates: अतीक-अशरफ हत्याकांड में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें शूटर्स पर क्या फैसला आया…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें