Festival trains extended: पश्चिम रेलवे द्वारा 5 जोड़ी त्योहार स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

Festival trains extended: इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी

अहमदाबाद, 09 अक्टूबरः Festival trains extended: यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की मांग को देखते हुए 5 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन नंबर 06337 ओखा-एर्नाकुलम स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक वाया वसई रोड) को 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06338 एर्नाकुलम-ओखा स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक वाया वसई रोड) को 28 जनवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है।
  2. ट्रेन नंबर 06734 ओखा-रामेश्वरम स्पेशल (साप्ताहिक वाया सूरत – नंदुरबार) को 1 फरवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है इसी तरह, ट्रेन नंबर 06733 रामेश्वरम-ओखा स्पेशल (साप्ताहिक वाया सूरत – नंदुरबार) को 28 जनवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है।
  3. ट्रेन नंबर 02645 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल (साप्ताहिक) को 31 जनवरी 2022 तक बढ़ाया गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 02646 कोचुवेली-इंदौर स्पेशल (साप्ताहिक) को 29 जनवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है।
  4. ट्रेन संख्या 06053 मदुरै-बीकानेर स्पेशल (साप्ताहिक) को 27 जनवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06054 बीकानेर-मदुरै स्पेशल (साप्ताहिक) को 30 जनवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है।
  5. ट्रेन नंबर 06067 चेन्नई एग्मोर-जोधपुर स्पेशल (साप्ताहिक) को 29 जनवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06068 जोधपुर-चेन्नई एग्मोर स्पेशल (साप्ताहिक) को 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है।

क्या आपने यह पढ़ा… SBI tenant Big B: एसबीआई बना अमिताभ बच्चन का किरायेदार, देगा लाखों रूपये किराया, पढ़ें पूरी खबर

Festival trains extended: उपरोक्‍त ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित ट्रेनों के रूप में विशेष किराये पर परिचालित होंगी। ट्रेन नंबर 06337, 06734 एवं 02645 की बुकिंग 11 अक्‍टूबर, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यात्री इन ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng