Extra coach added in 6 trains: पश्चिम रेलवे तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच जोड़ेगी

मुंबई, 26 अगस्त: Extra coach added in 6 trains: पश्चिम रेलवे तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच जोड़ेगी: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों में एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्‍या 12267/12268 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस 1 सितंबर, 2023 से मुंबई सेंट्रल से और 2 सितंबर, 2023 से हापा से एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच के साथ चलेगी। यह द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच एक आरक्षित कोच होगा और दोनों ट्रेन संख्या 12267 और 12268 के लिए बुकिंग 27 अगस्त, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। हालांकि, इस कोच में कोई खानपान सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 22969/22970 ओखा-बनारस एक्सप्रेस 31 अगस्त, 2023 से ओखा से और 2 सितंबर, 2023 से बनारस से एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच के साथ चलेगी।
  3. ट्रेन संख्‍या 19573/19574 ओखा-जयपुर एक्सप्रेस 4 सितंबर, 2023 से ओखा से और 5 सितंबर, 2023 से जयपुर से एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच के साथ चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Aditya-L1 Mission: भारत का पहला सौर अंतरिक्ष मिशन…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें