Exam Special train: वेरावल एवं बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन

Exam Special train: पश्चिम रेलवे द्वारा वेरावल एवं बांद्रा टर्मिनस के बीच परीक्षा स्‍पेशल ट्रेन

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
राजकोट, 04 मई:
Exam Special train: नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा वेरावल एवं बांद्रा टर्मिनस के बीच परीक्षा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 09420/09419 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस परीक्षा स्पेशल (2 फेरे)

ट्रेन नंबर 09420 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (Exam Special train) रविवार, 8 मई, 2022 को वेरावल से 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09419 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल सोमवार, 9 मई, 2022 को बांद्रा टर्मिनस से 21.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.35 बजे वेरावल पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जूनागढ़, जेतलसर, गोंडल, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, महेमदाबाद, खेडारोड, नदियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09420/09419 की बुकिंग 6 मई, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोचों को छोड़कर सभी वर्गों के लिए पूरी तरह से आरक्षित रूप में चलेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Fake TTE: ओखा-जयपुर एक्सप्रेस में यात्रियों से ठगी कर रहे नकली टीटीई को आरपीएफ स्टाफ ने पकड़ा

Hindi banner 02