Digital india abhiyan

Digital india abhiyan: राजकोट मंडल की सभी गाड़ियों में अब टीटीई के पास एचएचटी…

Digital india abhiyan: राजकोट रेल मंडल की सभी ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण उपलब्ध करवा दिया गया

राजकोट, 23 फरवरीः Digital india abhiyan: डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए राजकोट रेल मंडल की सभी ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ को हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) उपकरण उपलब्ध करवा दिया गया है। चलती ट्रेनों में आरक्षित टिकट की जांच तथा खाली उपलब्ध सीट दूसरे यात्रियों को मुहैया कराने के लिए इस उपकरण का उपयोग किया जाता है।

अधिक जानकारी देते हुए राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना ने बताया कि राजकोट मंडल से प्रारंभ होने वाली 25 ट्रेनें और मंडल से होकर जानेवाली 45 ट्रेनें जिसमें टिकट चेकिंग की ज़िम्मेदारी राजकोट मंडल की है उन सभी ट्रेनों में टीटीई द्वारा एचएचटी उपकरण का उपयोग किया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल को 122 एचएचटी उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। इस उपकरण के संचालन के लिए टिकट चैकिंग स्टाफ को प्रशिक्षित किया गया है। गौरतलब है कि इस अत्याधुनिक हैंड हेल्ड टर्मिनल उपकरण का पहला उपयोग ट्रेन संख्या 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में 17 जुलाई, 2022 को हुआ था। डिजिटल होते भारतीय रेलवे में आरक्षण चार्ट अब पुरानी बात हो जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train timing changed news: अहमदाबाद स्टेशन पर इन ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में हुआ परिवर्तन…

Hindi banner 02