CR summer special train: मध्य रेल इन रूटों के बीच चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल…

CR summer special train: मध्य रेल द्वारा मुंबई-कानपुर और पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच चलाई जाएगी 52 समर स्पेशल ट्रेनें

मुंबई, 15 फरवरीः CR summer special train: रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस और कानपुर के बीच 26 साप्ताहिक विशेष ट्रेनें और पुणे और विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच 26 साप्ताहिक कुल 52 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाएगा। विवरण इस प्रकार हैं:

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सुपरफास्ट स्पेशल (26 ट्रिप्)

04152 विशेष 08.04.2023 से 01.07.2023 तक (13 ट्रिप) लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को 17.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

04151 विशेष कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक शुक्रवार 07.04.2023 से 30.06.2023 तक (13 ट्रिप) 15.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज और फतेहपुर

संरचना: एक एसी-2 टीयर, 8 एसी-3 टीयर, 8 शयनयान श्रेणी और 7 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी सहित 2 सामान सह गार्ड ब्रेक वैन

पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन स्पेशल ट्रेन (26 ट्रिप)

01921 विशेष 06.04.2023 से 29.06.2023 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को पुणे से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पहुंचेगी।

01922 विशेष 05.04.2023 से 28.06.2023 तक (13 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को 12.50 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

हाल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, विदिशा, बीना और ललितपुर

संरचना: एक एसी 2-टियर, 5 एसी 3-टियर, 5 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी सहित 2 सामान सह गार्ड ब्रेक वैन

आरक्षण: विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग सं. 04152 एवं 01921 विशेष शुल्क पर 17.02.2023 को समस्त कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।

इस विशेष ट्रेन के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Road accident in gujarat: गुजरात के पाटण में हुआ बड़ा सड़क हादसा, जीप-ट्रक की भिड़ंत में कईयों की हुई मौत…

Hindi banner 02