Train schedule changed: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-सूरत सेक्शन में कुछ ट्रेनों के आगमन प्रस्थान के समय में बदलाव, पढ़ें…

Train schedule changed: अहमदाबाद-सूरत सेक्शन में अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के आगमन प्रस्थान के समय में बदलाव किया जा रहा

अहमदाबाद, 15 फरवरीः Train schedule changed: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-सूरत सेक्शन में अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के आगमन प्रस्थान के समय में बदलाव किया जा रहा है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्या 20910 पोरबंदर-कोचुवेली एक्सप्रेस का 23 फरवरी से आगमन-प्रस्थान का समय अहमदाबाद स्टेशन पर 03.05/03.15 बजे की बजाय 03.05/03.10 बजे, आणंद स्टेशन पर 04.18/04.20 बजे की बजाय 04.13/04.15 बजे तथा वडोदरा स्टेशन पर 04.58/05.08 बजे की बजाय 05.01/05.11बजे रहेगा।
  2. ट्रेन संख्या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस का 23 फरवरी से वडोदरा स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 04.48/04.53 बजे की बजाय 04.45/04.50 बजे रहेगा।
  3. ट्रेन संख्या 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस ट्रेन का 24 फरवरी 2023 से आगमन-प्रस्थान का समय अहमदाबाद स्टेशन पर 03.05/03.15 की बजाय 03.05/03.10 बजे तथा वडोदरा स्टेशन पर 04.58/05.08 बजे की बजाय 05.01/05.11 बजे रहेगा।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… CR summer special train: मध्य रेल इन रूटों के बीच चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल…

Hindi banner 02