Matunga RPF

CR RPF मध्य रेल, आरपीएफ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव समारोह पर कई आयोजन

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 11 जुलाई:
CR RPF: मध्य रेल, रेलवे सुरक्षा बल ने 01 जुलाई, 2022 से मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर “आज़ादी का अमृत महोत्सव” समारोह शुरू किया है। इसके एक भाग के रूप में, मुंबई, पुणे, नागपुर, भुसावल और सोलापुर मंडलों में बाइक रैली शुरू हुई। बाइक रैली ने मध्य रेल में कुल 1,665 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 43 स्टेशनों को कवर किया। ये सभी बाइक रैलियां मुंबई में जुटेंगी और आजादी के दिन यानी दिनांक 15.8.2022 को नई दिल्ली से शुरू होंगी।

CR RPF: मध्य रेल के 30 रेलवे स्टेशनों पर ट्रक माउंटेड वीडियो वॉल और बैंड डिस्प्ले शो का आयोजन किया गया है। वीडियो दीवारों पर आजादी का अमृत महोत्सव पर फिल्में और अन्य विषय दिखाए गए।

15 रेलवे स्टेशनों पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया और मध्य रेल में 3,065 पौधे लगाए गए।

मध्य रेल (CR RPF) के 19 स्टेशनों पर आरपीएफ द्वारा जल सेवा दी गई और भुसावल मंडल द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें 120 लोगों ने भाग लिया. इसने 10 स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया, जिसमें 152 आरपीएफ कर्मियों ने मध्य रेलवे में भाग लिया।

यह भी पढ़ें:-Two sides fight in jharkhand: झारखंड में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट; एक शख्स का फटा सर, पढ़ें पूरी खबर

Hindi banner 02