CR restore trains: मध्य रेल ने इन रूटों के बीच ट्रेन चलाने का किया निर्णय, पढ़ें पूरी खबर

CR restore trains: पुणे-कन्याकुमारी, भुसावल-कटनी और नागपुर-जयपुर/अहमदाबाद के बीच ट्रेनों की बहाली

मुंबई, 11 मार्चः CR restore trains: मध्य रेल ने पुणे-कन्याकुमारी, भुसावल-कटनी और नागपुर-जयपुर/अहमदाबाद के बीच ट्रेनों (CR restore trains) की सेवाओं को नीचे दिए गए विवरण के अनुसार बहाल करने का निर्णय लिया है:

  1. पुणे-कन्याकुमारी दैनिक सेवाएं

16381 दिनांक 01.04.2022 से प्रतिदिन 23.50 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 12.30 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी। 16382 दिनांक 31.03.2022 से कन्याकुमारी से प्रतिदिन 08.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.20 बजे पुणे पहुंचेगी।

हाल्ट: मध्य रेल पर दौंड, कुर्दुवाड़ी, सोलापुर, कलबुर्गी, वाडी स्टेशन

संरचना: 1, एसी 2-टियर, 4 एसी 3-टियर, 6 स्लीपर क्लास और 3 सेकंड क्लास सीटिंग

2. भुसावल-कटनी दैनिक सेवाएं

11127 (CR restore trains) दिनांक 01.04.2022 से अगली आदेश मिलने तक भुसावल से प्रतिदिन 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.50 बजे कटनी पहुंचेगी। 11128, दिनांक 02.04.2022 से अगले आदेश मिलने तक कटनी से प्रतिदिन 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.35 बजे भुसावल पहुंचेगी।

हाल्ट: मध्य रेल पर सावदा, निंभोरा, रावेर, वाघोडा, बुरहानपुर, नेपानगर, सगफाटा, डोंगरगांव, बड़गांव गुजर, खंडवा स्टेशन

संरचना: 2 एसी 3-टियर, 3, स्लीपर क्लास और 7 सेकेंड क्लास सीटिंग

क्या आपने यह पढ़ा……. Prerna express: अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी

3. नागपुर-जयपुर साप्ताहिक सेवाएं

22175 (CR restore trains) प्रत्येक गुरुवार को 07.04.2022 से अगले आदेश मिलने तक नागपुर से 10.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। 22176 दिनांक 08.04.2022 से अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक शुक्रवार को जयपुर से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.50 बजे नागपुर पहुंचेगी।

हाल्ट: मध्य रेल पर पांढुरना, मुलताई, बैतूल स्टेशन

संरचना: 1, एसी 2-टियर, 4, एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सेकेंड क्लास सीटिंग

4. नागपुर-अहमदाबाद-नागपुर साप्ताहिक अब त्रि-साप्ताहिक

22137/22138 नागपुर-अहमदाबाद-नागपुर साप्ताहिक अब नागपुर से त्रि-साप्ताहिक चलेगी। प्रत्येक बुधवार, शनिवार और रविवार को दिनांक 10.04.2022 से और अहमदाबाद से प्रत्येक गुरुवार, रविवार और सोमवार को दिनांक 11.04.2022 से मौजूदा समय, हाल्ट और संरचना के साथ चलेगी।

आरक्षण: पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेन संख्या 16381, 11127, 22175 और 22137 की विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग दिनांक 13.03.2022 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।

इन विशेष ट्रेनों (CR restore trains) के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही चढ़ने की अनुमति होगी। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।

Hindi banner 02