CR 1

CR regional railway hindi drama festival: मध्‍य रेल में क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्‍सव संपन्‍न, महाप्रबंधक ने किया पुस्तक वितरण…

CR regional railway hindi drama festival: मुंबई मंडल के नाटक ‘आयुष्मान’ को प्रथम पुरस्कार

मुंबई, 08 जुलाईः CR regional railway hindi drama festival: मध्‍य रेल मुख्‍यालय राजभाषा विभाग द्वारा 04 जुलाई से 06 जुलाई तक क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्‍सव का आयोजन किया गया तथा समापन समारोह 07 जुलाई को महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी की अध्‍यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रथम स्‍थान प्राप्‍त मुंबई मंडल के सर्वश्रेष्‍ठ नाटक ‘आयुष्मान’ का पुनर्मंचन किया गया एवं महाप्रबंधक के कर-कमलों से पुरस्‍कार वितरण किया गया।

CR regional railway hindi drama festival: इस अवसर पर मध्‍य रेल महिला कल्‍याण संगठन की अध्‍यक्षा मीनू लाहोटी, अपर महाप्रबंधक आलोक सिंह, प्रधान मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.श्रीवास्‍तव एवं उप महाप्रबंधक (राजभाषा) विपिन पवार के अलावा मध्‍य रेल के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

04 जुलाई से चल रहे इस नाट्योत्‍सव में मुंबई, नागपुर एवं सोलापुर मंडलों तथा परेल, माटुंगा, नाशिक रोड की टीमों के अलावा क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्‍थान, भुसावल की टीम ने भी अपना नाटक प्रस्‍तुत किया। इसी क्रम में 06 जुलाई को नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नाट्योत्‍सव के निर्णायकों यथा राजेंद्र सिंह रावत, छाया पंड्या तथा हरबंस सिंह बिष्‍ट द्वारा सभी कलाकारों को अलग-अलग विधाओं का सैद्धांतिक एवं व्‍यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधान मुख्‍य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एवं मुख्‍य राजभाषा अधिकारी ए .के. श्रीवास्तव ने राजभाषा का वार्षिक कैलेंडर प्रकाशित किए जाने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। नाट्योत्‍सव में शामिल नाटकों की बेहतरीन प्रस्‍तुतियों को आपने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की दिशा में एक अनूठा कदम बताया। उन्होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इससे पूरे वर्ष के दौरान मध्‍य रेल पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा के साथ जोड़े रखने में मदद मिलेगी। 

क्या आपने यह पढ़ा….. ED raids on locations of MLA representative of jharkhand cm: झारखंड सीएम के विधायक प्रतिनिधि के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, पढ़ें पूरी खबर

अनिल कुमार लाहोटी, महाप्रबंधक, मध्य रेल ने रेल की नाटक टीमों द्वारा पिछले कई वर्षों से अखिल रेल स्‍तर पर प्रथम पुरस्‍कार के साथ-साथ कई पुरस्‍कार प्राप्‍त करने पर बधाई दी। इस नाट्योत्‍सव में भी अलग-अलग मंडलों तथा कारखानों की टीमों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्‍तुतियां देने पर उन्‍होंने विशेष प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मध्‍य रेल का अधिकतर कार्यक्षेत्र महाराष्‍ट्र में है फिर भी यहां हिंदी में काफी बेहतर कार्य हो रहा है। राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी में टिप्पण व ई ऑफिस में टाइपिंग के प्रशिक्षण की सराहना की। 

कार्यक्रम के दौरान प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त सर्वश्रेष्‍ठ नाटक ‘आयुष्‍मान’ का पुनर्मंचन किया गया। आनंद शर्मा और शर्मा के नौजवान लड़के आनंद का दो-तीन दिन तक बुखार न उतरने पर डॉक्‍टर द्वारा एचआईवी टेस्‍ट करा लेने की सलाह देने पर उसकी बिगड़ी मनोदशा, जिंदगी के खास लम्‍हों को जी-भरकर न जी पाने की उसकी मजबूरी और अंत में रिपोर्ट आ जाने पर एचआईवी न होने पर उसे होने वाली खुशी जैसी शानदार स्क्रिप्‍ट के साथ मंचित ‘आयुष्‍मान’ को उत्‍कृष्‍ट कथा, कसी हुई पटकथा, शानदान दृश्‍य संयोजन, लाजवाब प्रकाश व्‍यवस्‍था एवं मन को छू जाने वाले संगीत के कारण दर्शकों का मन गदगद हो गया। दीपा मंद्यान, राजभाषा अधिकारी, मुख्यालय द्वारा आभार व्‍यक्‍त किया गया।

Hindi banner 02