CR One-Way special train: अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने वन-वे स्पेशल ट्रेनें चलाने का किया निर्णय

CR One-Way special train: मध्य रेल द्वारा मुंबई-गोरखपुर, पुणे-मऊ और नागपुर-आजमगढ़ वन-वे स्पेशल ट्रेनें

मुंबई, 03 मार्चः CR One-Way special train: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने वन-वे स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  1. एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल

01003 सुपरफास्ट वन वे स्पेशल 6.3.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

हॉल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती।

संरचना: 3 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास सीटिंग

2. पुणे-मऊ सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल

01005 सुपरफास्ट वन वे स्पेशल 6.3.2022 को 16.15 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 22.05 बजे मऊ पहुंचेगी.

हॉल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी और औंरिहार

संरचना: 1 एसी 3-टियर, 17 स्लीपर क्लास और 4 सेकंड क्लास सीटिंग

क्या आपने यह पढ़ा…… Delhi riot case: दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद की जमानत पर आदेश सुरक्षित, पढ़ें पूरी खबर

3. नागपुर-आजमगढ़ सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल

01007 सुपरफास्ट वन वे स्पेशल 7.3.2022 को नागपुर से 17.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

हॉल्ट: आंमला, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर और शाहगंज

संरचना: 2 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास और 8 सेकेंड क्लास सीटिंग

आरक्षण: उपरोक्त पूरी तरह से आरक्षित वन वे स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी पीआरएस स्थानों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 4.3.2022 को शुरू होगी।

इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग की अनुमति होगी। कृपया अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें।

Hindi banner 02