CR One-Way Special Train: मध्य रेल विशेष शुल्क पर वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जानिए…

CR One-Way Special Train: मध्य रेल ने मुंबई से कामाख्या विशेष शुल्क पर वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया

मुंबई, 27 सितंबरः CR One-Way Special Train: मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई से कामाख्या विशेष शुल्क पर वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण निम्नानुसार हैंः

01055 विशेष गुरुवार 28 सितंबर को 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 15.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, मलकापुर, अकोला, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, दनकुनी, बर्द्धमान बोलपुर शांतिनिकेतन, रामपुरहाट, पाकुड़, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, हासीमारा, अलीपुरद्वार और न्यू बोंगाईगांव।

संरचना: 5 वातानुकूलित-3 टियर, 10 शयनयान श्रेणी, एक पैंट्री कार और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड के ब्रेक वैन।

आरक्षण: विशेष शुल्क पर 01055 वन-वे विशेष ट्रेन की बुकिंग 27 सितंबर को 16.00 बजे सभी पीआरएस स्थानों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू।

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठायें।

क्या आपने यह पढ़ा… Rape in Ujjain: महाकाल की नगरी में हुई निर्भया कांड जैसी घटना, पढ़ें पूरा मामला…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें