CR Festival train: मध्य रेल ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों की अतिरिक्त सेवाएं चलाने का लिया निर्णय

मुंबई, 11 नवंबर: CR Festival train: मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों की अतिरिक्त सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है, विवरण निम्नानुसार है:-

  • गाड़ी संख्या 03381 पटना-पुणे स्पेशल दिनांक 19.11.2021(शुक्रवार) को
  • ट्रेन संख्या 03382 पुणे-पटना स्पेशल दिनांक 21.11.2021 (रविवार) को।
  • ट्रेन संख्या 05297 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल दिनांक 20.11.2021(शनिवार)।
  • ट्रेन संख्या 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी स्पेशल दिनांक 22.11.2021 (सोमवार) को।

निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन को भी नीचे दिए गए विवरण के अनुसार विस्तारित किया जाएगा:-
ट्रेन संख्या 04151 कानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (शुक्रवार) दिनांक 03.12.2021 से 25.03.2022 तक
गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (शनिवार) दिनांक 04.12.2021 से 26.03.2022 तक

क्या आपने यह पढ़ा…Pandharpur mela special train: पंढरपुर में कार्तिकी मेले के दौरान स्पेशल गाड़ियाँ

इन स्पेशल ट्रेनों के संयोजन, ठहराव और समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आरक्षण: पूर्णतः आरक्षित गाड़ी संख्या 03382, 05298 और 04152 की विस्तारित सेवाओं के लिए बुकिंग दिनांक 12.11.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों पर वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी।

समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन विशेष ट्रेनों में बोर्डिंग की अनुमति है।

Whatsapp Join Banner Eng