Bhavnagar-Gandhigram Summer Special Train: भावनगर-गांधीग्राम दैनिक समर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

Bhavnagar-Gandhigram Summer Special Train: भावनगर-गांधीग्राम-भावनगर दैनिक समर स्पेशल ट्रेन के फेरे को 01 अगस्त से अगले 90 दिनों के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 31 जुलाईः Bhavnagar-Gandhigram Summer Special Train: यात्रियों की सुविधा के लिए एवं ट्रेनों में हो रही अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा भावनगर-गांधीग्राम के बीच विशेष किराए पर दैनिक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

पश्चिम रेलवे द्वारा भावनगर-गांधीग्राम-भावनगर दैनिक समर स्पेशल ट्रेन (09216/09215) के फेरे को 01 अगस्त से अगले 90 दिनों के लिए विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

भावनगर-गांधीग्राम दैनिक समर स्पेशल ट्रेन (09216) भावनगर टर्मिनस स्टेशन से प्रतिदिन 17.00 बजे प्रस्थान करती है एवं 21.40 बजे गांधीग्राम स्टेशन पहुंचती है।

इसी प्रकार वापसी में गांधीग्राम-भावनगर दैनिक समर स्पेशल ट्रेन (09215) गांधीग्राम स्टेशन से प्रतिदिन 06.35 बजे प्रस्थान करती है एवं 11.15 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचती है। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सिहोर, धोला, बोटाद, धंधुका, धोलका, सरखेज एवं वस्त्रापुर स्टेशनों पर रूकती है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Good news for TMKOC fans: TMKOC फैंस के लिए गुड न्यूज, असित मोदी ने ‘दयाबेन’ का कमबैक किया कंफर्म

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें