Bharat Gaurav Train: भारत गौरव ट्रेन द्वारा इन धार्मिक स्थलों पर दर्शन यात्रा के लिए हुई बुकिंग शुरू, जानें पूरा विवरण…

Bharat Gaurav Train: आईआरसीटीसी पश्चिम क्षेत्र अहमदाबाद से भारत गौरव ट्रेन द्वारा “पुरी गंगासागर के साथ दिव्य काशी-अयोध्या-प्रयागराज दर्शन यात्रा” की बुकिंग शुरू हो गई है

राजकोट, 09 अगस्तः Bharat Gaurav Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के क्षेत्रीय कार्यालय, अहमदाबाद ने भारत सरकार की पहल “एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश” के अंतर्गत एवं रेल मंत्रालय के सहयोग से गुजरात राज्य में पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की सफलता के बाद, एक बार फिर भारत गौरव ट्रेन पुरी गंगासागर के साथ दिव्य काशी-अयोध्या-प्रयागराज दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया है और बुकिंग भी शुरू हो गई है।

भारत गौरव ट्रेन द्वारा “पुरी गंगासागर के साथ दिव्य काशी-अयोध्या-प्रयागराज दर्शन यात्रा 31 अक्टूबर को राजकोट स्टेशन से रवाना होगी और 10 नवंबर को राजकोट वापस आएगी। यात्रा 11 दिनों की होगी। इस टूर पैकेज में 2AC कम्फर्ट क्लास के लिए 42500/- रुपए, 3AC कम्फर्ट क्लास के लिए 35000/- रुपए और इकोनॉमी/स्लीपर क्लास नॉन-एसी के लिए 21500/-  रुपए प्रति व्यक्ति होगा।

इस ट्रेन में शामिल होने वाले यात्री राजकोट-सुरेंद्रनगर-साबरमती-नडियाद-आणंद-वडोदरा और सूरत स्टेशनों से सवार हो सकेंगे और यात्रियों संत हिरदाराम नगर (भोपाल)-रतलाम-छायापुरी (वडोदरा)-आणंद-नडियाद-साबरमती-सुरेंद्रनगर-राजकोट स्टेशन पर उतर सकेंगेl इस यात्रा में यात्रियों को पुरी-गंगासागर-वाराणसी-प्रयागराज-अयोध्या-छप्पैया के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगाl

इस पैकेज में ट्रेन टिकट, भोजन (चाय-नाश्ता, दोपहर और रात का खाना), सड़क परिवहन के लिए बस की व्यवस्था और इकोनॉमी क्लास में नॉन-एसी आवास, नॉन-एसी बस की व्यवस्था और 2AC कम्फर्ट क्लास/3AC कम्फर्ट क्लास में AC आवास रात्रि विश्राम के लिए और एसी बस की व्यवस्था शामिल है और ट्रैन में टूर एस्कॉर्ट, कोच सुरक्षा गार्ड और हाउसकीपिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए www.irctctourism.com पर लॉग ऑन करें या 079-29724433,9321901849, 9321901851, 9321901852, 8287931627 पर संपर्क करें। इसके अलावा यात्री अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट स्थित आईआरसीटीसी कार्यालयों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं।

विवरण निम्नलिखित हैंः-

यात्रा कार्यक्रमयात्रा की तारीखदर्शन स्थान  दर्शन स्थान पैकेज शुल्क:- (जीएसटी सहित)
पुरी गंगासागर के साथ दिव्य काशी-अयोध्या-प्रयागराज दर्शन यात्रा31/10/2023 (10 रात्रि/11 दिवस)पुरी-गंगासागर-वाराणसी –प्रयागराज-अयोध्या-छप्पैयाRs.21500/-स्लीपर क्लास (SL) Rs.35000/-  कम्फर्ट क्लास(3AC) Rs.42500/-  कम्फर्ट क्लास(2AC)

क्या आपने यह पढ़ा… Gaurikund Landslide News: उत्तराखंड में बारिश बनी ‘काल’, भूस्खलन से इतने बच्चों की हुई मौत…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें