Bhagat ki kothi edited e1641304612907

Bhagat Ki kothi train extension: साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं का जोधपुर तक विस्तार

Bhagat Ki kothi train extension: ट्रेन संख्या 14804/14803 साबरमती-भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस 02 ट्रेन सेवाओं का विस्तार जोधपुर तक किया जा रहा

मुंबई, 05 फरवरीः Bhagat Ki kothi train extension: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा के लिए साबरमती और भगत की कोठी के बीच संचालित ट्रेन संख्या 14820/14819 और ट्रेन संख्या 14804/14803 साबरमती-भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस 02 ट्रेन सेवाओं का विस्तार (Bhagat Ki kothi train extension) जोधपुर तक किया जा रहा है। मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

क्या आपने यह पढ़ा…… School offline study: गुजरात सरकार का फैसला, फिर से शुरू होंगे ऑफलाइन स्कूल

  1. ट्रेन संख्या 14820, साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 07.02.2022 से ट्रेन संख्या 14820, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह ट्रेन साबरमती से प्रतिदिन 07.45 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 15.26 बजे आगमन एवं 15.28 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14819, भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 07.02.2022 से ट्रेन संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी, यह ट्रेन जोधपुर से प्रतिदिन 11.15 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 11.23 बजे आगमन एवं 11.25 बजे प्रस्थान कर 20.05 बजे साबरमती पहुंचेगी।
  2. ट्रेन संख्या 14804, साबरमती-भगत की कोठी सुपरफास्ट ट्रेन दिनांक 06.02.2022 से ट्रेन संख्या 14804, साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी, यह ट्रेन साबरमती से प्रतिदिन 21.50 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 05.33 बजे आगमन एवं 05.35 बजे प्रस्थान कर 06.05 बजे जोधपुर पहुंचेगी करेगी।
  3. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 14803, भगत की कोठी-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 07.02.2022 से ट्रेन संख्या 14803, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट के रूप में संचालित होगी, यह ट्रेन जोधपुर से प्रतिदिन 21.20 बजे रवाना होकर भगत की कोठी स्टेशन पर 21.28 बजे आगमन एवं 21.30 बजे प्रस्थान कर साबरमती 05.30 बजे साबरमती पंहुचेगी। ट्रेनों के ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
Hindi banner 02